Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना - पराया मानस रूपी जीवन ही एकमात्र मोक्ष प्र

अपना - पराया

मानस रूपी जीवन ही 
एकमात्र मोक्ष प्राप्ति का साधन है
मनुष्य ही ज्ञान का अनवेषक  है

चाहे  तो ज्ञान का सदुपयोग कर 
परहित में जीवन अर्पण कर दे

चाहे तो ज्ञान के मद में डूबकर
सारा जीवन भोग पिपासू 
और तमसमय कर दे..... #अपना_पराया
अपना - पराया

मानस रूपी जीवन ही 
एकमात्र मोक्ष प्राप्ति का साधन है
मनुष्य ही ज्ञान का अनवेषक  है

चाहे  तो ज्ञान का सदुपयोग कर 
परहित में जीवन अर्पण कर दे

चाहे तो ज्ञान के मद में डूबकर
सारा जीवन भोग पिपासू 
और तमसमय कर दे..... #अपना_पराया