Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम हो जाते हैं कम, अपनों के संग, और खुशियों पे चढ


गम हो जाते हैं कम, अपनों के संग,
और खुशियों पे चढ़ जाते हैं गहरे रंग ।

पर बेगाने भी हो सकते हैं अपने ,
कभी सोचा नहीं था सपने में ।

आज बेटे के जन्मदिन पे ,
बिल्कुल थी अकेली मैं ,

मन था थोड़ा उदास , 
बेटे के लिए बना ना पाई केक ,
और ला ना पाई कोई उपहार ।

शाम को दरवाजे की घंटी बजी,
देखा,
हाथ में केक लिए खड़े हैं मेरे पड़ोसी,

उस पल को बयां करना है मुश्किल ,
खुशी से भर आया मेरा दिल,

अनजाने शहर में आज,
मिल गया अपना एक परिवार ।
 













 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
वो दिन हो चाहे रात,
हमारी फैमिली ही होती है हमारे साथ।
#परिवारदिवस #परिवार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

गम हो जाते हैं कम, अपनों के संग,
और खुशियों पे चढ़ जाते हैं गहरे रंग ।

पर बेगाने भी हो सकते हैं अपने ,
कभी सोचा नहीं था सपने में ।

आज बेटे के जन्मदिन पे ,
बिल्कुल थी अकेली मैं ,

मन था थोड़ा उदास , 
बेटे के लिए बना ना पाई केक ,
और ला ना पाई कोई उपहार ।

शाम को दरवाजे की घंटी बजी,
देखा,
हाथ में केक लिए खड़े हैं मेरे पड़ोसी,

उस पल को बयां करना है मुश्किल ,
खुशी से भर आया मेरा दिल,

अनजाने शहर में आज,
मिल गया अपना एक परिवार ।
 













 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
वो दिन हो चाहे रात,
हमारी फैमिली ही होती है हमारे साथ।
#परिवारदिवस #परिवार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi