तेरी यादों के पन्नो में अपनी चहक छुपा रहें हैं बाग

तेरी यादों के पन्नो में
अपनी चहक छुपा रहें हैं
बागों में खामोशी से हम
टूटे तिनके उठा रहे हैं 
खुद की हाथों से थपकी दे
खुद को आस दिला रहे हैं
  बस एक सवाल है मेरा खुद से
कैसे संभले जा रहे हैं??

©#उज्जवल खुद से एक सवाल है?#aksawal #happy #ujjwal #love #poem #life
#Flower
तेरी यादों के पन्नो में
अपनी चहक छुपा रहें हैं
बागों में खामोशी से हम
टूटे तिनके उठा रहे हैं 
खुद की हाथों से थपकी दे
खुद को आस दिला रहे हैं
  बस एक सवाल है मेरा खुद से
कैसे संभले जा रहे हैं??

©#उज्जवल खुद से एक सवाल है?#aksawal #happy #ujjwal #love #poem #life
#Flower