Nojoto: Largest Storytelling Platform

 
                                        

                      चरित्रहीन की परिभाषा                                    

एक सदाचारी चरित्रवान के पापों को जो जमाने के नजरों से छिपा अपनी चौखट तक सजाती हैं, एक चरित्रहीन कहलाती हैं।

समाज के गुनाहों को जो रोज़ सह उसमें ही ढल जाती हैं, वह चरित्रहीन कहलाती हैं।

अपने नन्हें अबोध लाल के लिए जो स्वयं से समझौता कर जाती हैं,वह एक चरित्रहीन कहलाती हैं।

दर-दर भटक, लाखों जख्मों का श्रृंगार लिए जो हर छन मुस्कुराती हैं, वो एक चरित्रहीन कहलाती हैं।

हर मोड़, हर ओर जो वैश्या होने का अनुचित इनाम लिए, कभी खुद के लिए ना एक आवाज उठाती हैं,शायद! वह एक चरित्रहीन कहलाती हैं।।

©Shreya Mishra
  #Feminism

#Feminism

126 Views