White ज़िन्दगी खूबसूरत हैं suicide क्यो करना ज़िन्दगी से लड़ना मुसीबतों का सामना करना फंदे से गले क़ो नहीं घोटना, ना ही ट्रैन के नीचे सर रखना, ना किसी बिल्डिंग से छलॉग लगाना ना कुछ मरना ना किसी क़ो मारना, ऐसा अनर्थ कभी ना करना, मृत्यु क़ो बुला तो लेते हो फिर जब प्राण पखेरू उड़ने क़ो होता हैं तब यमराज भी नहीं बचाता, जन्म मृत्यु दोनों कष्टदायक होते हैं, माता के लिए भी जो आप क़ो 9 माह अपने गर्भ मे रखती हैं आप क़ो जन्म देती हैं जीवन क़ो जी कर जाओ, मौत क़ो क्यो गले लगाओ, जीवन का सम्मान करो कि आगे जो शक्ति तुम्हे धरती पर भेजे वो शर्मिंदा ना हो कि किस कायर क़ो मनुष्य जन्म दिया ये तो डरपोक निकला और मौत क़ो खुद गले लगाया, आत्मा भटकेगी शांति नहीं पाएगी मरने के बाद वही... विचारों 🙏🏻🙏🏻👆🏻👆🏻👆🏻 ©puja udeshi #Sad_Status #sucide #आत्महत्या #pujaudeshi Kishori (ᵔᴥᵔ)