White तेरे इश्क का ये असर है ओ कैसा कहूं बात दिल की नशा है ये कैसा तुझी में दिखे रब इक तू ही दुआ है कहूं क्या क्या? यारा तू मेरी वफ़ा है तुझी को है चाहा बस तुझे ही है पूजा इक बिना तेरे यारा ना कोई भी दूजा तुझी से चला हूं बस तुझी से थमा हूं कहो उलझनों से मैं उनसे बड़ा हूँ तेरा यार मुझ पर ये कैसा असर है कहूं जिसके आगे जहर बेअसर है किया तुझसे वादा ना हरगिज़ डिगूंगा मैं संग- संग तुम्हारे सदा ही चलूंगा तेरे इश्क का ये असर है ओ कैसा बहे धार नदिया में बिल्कुल है वैसा ©ANOOP PANDEY #sad_quotes Shilpa Yadav Sweety mehta