चल तुझे तेरे हाल पर छोड़ दिया मेने, तेरा बनकर रहूँगा ये गलत सोच लिया मेने,, माना .... माना..?? लाख दाग लगे थे मेरे दामन में तेरे आने से पहले, पर खुद को तेरे लायक बना लिया तुझे पाने से पहले,,,, शायद...... शायद..? यही बजह रही होगी मुझसे लड़ने की, कोई बहाना भी तो होना चाहिए मुझसे दूर जाने से पहले,,,,😔😭😭 ✍🏻 कवि आदित्य बजरंगी