आज जाम महफ़िल में लिए बैठे है हम होंठो पे तबस्सुम लिए बैठे है हम दर्द को धुएं में इस कदर उड़ा रहे हम देखो अश्क उनही की महफ़िल में छिपा रहे है हम उनसे नज़रें मिले तो देखो आंख मिला कर मुस्कुरा रहे है हम न वो बेवफा ना हम बस दुनियांदारी की रस्में निभा रहे है हम @deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #jashnerekhta #hindishayari #brokenpromise #promiseday