खानाबदोश सी हो गई है ज़िंदगी कहीं भी चैन नहीं मिल रहा होने को तो सब हैं हमारे साथ फ़िर भी दिल रहता है उदास तन्हा जाने क्यूँ ऐसा महसूस कर रहे हैं हम जाने क्या है इस तन्हाई की वज़ह नमस्कार लेखकों! 🌺 आज का WOTD (Word Of The Day)— खानाबदोश or nomad. 🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।