Happy Birthday Sonu Nigam तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं कहना चाहूं भी तो तुमसे क्या कहूं किसी जबां में भी वह लफ्ज ही नहीं कि जिनमें तुम हो तुम्हें क्या बता सकूं मैं अगर कहूं कि तुमसा.. हसीन कायनात में नहीं है कहीं.. तारीफ यह भी तो सच है कुछ भी नहीं। शोखियों में डूबी यह अदाएं ..चेहरे से झलकी हुई है.. जुल्फों की घनी घनी घटाएं .शाने से ढलती हुई है लहराता आंचल है जैसे बादल.. बाहों में भरी हुई है जैसे चांदनी रूप की चांदनी .. मैं अगर कहूं ये दिलकशी है नहीं कही ..ना होगी कभी तारीफ यह भी तो सच है कुछ भी नहीं #happybirthdaySonuNigam