Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की थी दीवानी सी तितली के जैसे मस्तानी सी जब

एक लड़की थी दीवानी सी
तितली के जैसे मस्तानी सी

जब चाँद देखती थी न वो
तब चाँद वो मुझको कहती थी
अदायें कुछ ऐसी थी उसकी कि
हमेशा मेरे ख्यालों में रहती थी
नदी खुला आसमा बाग बगीचे
ये सब कुछ उसको भाते थे
कहती थी वो ये चांद सितारे 
सभी उससे मिलने आते थे
लेकिन दुनिया के सैर सपाटे से
वो बिल्कुल ही अनजानी थी
एक लड़की थी दीवानी सी
तितली के जैसे मस्तानी सी

©Gulshan Gulzar
  #Nojoto #najm  Anshu writer Saad Ahmad ( سعد احمد ) Internet Jockey Ankit verma 'utkarsh' The Poetic Megha