Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी जी नहीं जा रही गुजारी जा रही हैं, ये किराए

जिंदगी जी नहीं जा रही गुजारी जा रही हैं,
ये किराए की दुकान है हमारी नहीं है ।
सुना है जिंदगी में सुख भी होता है ,
ये सुख क्या होता है  हमें तो पता ही नहीं है ।।

इस सुख की दुआ भी अब हम खुदा से नहीं करते ,
हमे मजा नहीं आता जब तक आंसू नहीं गिरते।
उनके बिछड़ने का दर्द भी अब इतना मजा देता है
की अब हम उनसे मिलने की कोई ख्वाहिश नहीं रखते।।

.............बर्बाद बाशिंदा

©barbad bashinda somesh #दर्द  #Dard #barbadbashinda
जिंदगी जी नहीं जा रही गुजारी जा रही हैं,
ये किराए की दुकान है हमारी नहीं है ।
सुना है जिंदगी में सुख भी होता है ,
ये सुख क्या होता है  हमें तो पता ही नहीं है ।।

इस सुख की दुआ भी अब हम खुदा से नहीं करते ,
हमे मजा नहीं आता जब तक आंसू नहीं गिरते।
उनके बिछड़ने का दर्द भी अब इतना मजा देता है
की अब हम उनसे मिलने की कोई ख्वाहिश नहीं रखते।।

.............बर्बाद बाशिंदा

©barbad bashinda somesh #दर्द  #Dard #barbadbashinda