Nojoto: Largest Storytelling Platform

I am in the search of

I am in the search of 


  	
			




																							तलाश है उस ख़ुदा की
																							जो जाने मुझे मिले कहाँ 
																							मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
																							या कण-कण में जो है बसा
																							जो मिले तो उससे पूछूंगी
																							मैं कौन हूँ ये तू बता
																							क्यूँ खड़ी इस मोड़ पर
																							थी क्या मेरी खता बता
																							अतीत जैसा काला था
																						भविष्य भी अंधियारा है
																						तू मुझे जवाब दे
																								क्या तू मेरा सहारा है
																								अंधेरे से इस कुएँ से मैं
																								क्यूँ निकल ना पा रही
																								राह क्या, मंज़िल है क्या
																								ये किस डगर मैं जा रही
																							लोग कहते हैं विधाता है तू 
																							क्या हाँथ तेरे कुछ नहीं
																							है तो ये बता मुझे
																								फरियादें मेरी कहाँ गई
																			अब तू कहेगा मत भूल अपनी औकात
																						तू है एक इंसान
																					तो जवाब दे मेरे सवालों का और
																						साबित कर तू है भगवान्....... #nojoto_poetry #CTL #search_of_god
I am in the search of 


  	
			




																							तलाश है उस ख़ुदा की
																							जो जाने मुझे मिले कहाँ 
																							मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
																							या कण-कण में जो है बसा
																							जो मिले तो उससे पूछूंगी
																							मैं कौन हूँ ये तू बता
																							क्यूँ खड़ी इस मोड़ पर
																							थी क्या मेरी खता बता
																							अतीत जैसा काला था
																						भविष्य भी अंधियारा है
																						तू मुझे जवाब दे
																								क्या तू मेरा सहारा है
																								अंधेरे से इस कुएँ से मैं
																								क्यूँ निकल ना पा रही
																								राह क्या, मंज़िल है क्या
																								ये किस डगर मैं जा रही
																							लोग कहते हैं विधाता है तू 
																							क्या हाँथ तेरे कुछ नहीं
																							है तो ये बता मुझे
																								फरियादें मेरी कहाँ गई
																			अब तू कहेगा मत भूल अपनी औकात
																						तू है एक इंसान
																					तो जवाब दे मेरे सवालों का और
																						साबित कर तू है भगवान्....... #nojoto_poetry #CTL #search_of_god
roshnisingh4906

Roshni

New Creator