Nojoto: Largest Storytelling Platform

# हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मन | Hindi Video

हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया नेपाल सीमावर्ती बाबागंज कस्बे का दशहरा मेला 

 बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा  बाबागंज परमहंस कुटिया परिसर में धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। 
नेपाल सीमा पर लगने वाले इस दशहरा मेले में राम लीला का कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेघनाद व कुंभकरण के बाद रावण राम की लड़ाई हुई इसके बाद रामजी के द्वारा रावण बध किया गया।तीर लगते ही रावण का पुतला जलने लगा। इस अवसर पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा , एस आई अश्वनी पांडे, ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित सोनी, महामंत्री आदेश गुप्ता उर्फ पप्पू ललित यज्ञ सैनी, गौतमपुरी, विष्णु चौरसिया, प्रीतम गुप्ता,विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शिवकुमार पटवा,देवेंद्र पाठक, रामकुमार शर्मा, आदि लोगों का योगदान रहा।मंच का संचालन गोविंद गुप्ता व आदर्श जायसवाल ने किया। ग्राम प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा कि बाबा परम हंस की कुट्टी पर दशकों से लगता चला आ रहा मेला आपसी सद्भाव का प्रतीक है। मेले में चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया नेपाल सीमावर्ती बाबागंज कस्बे का दशहरा मेला बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा बाबागंज परमहंस कुटिया परिसर में धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। नेपाल सीमा पर लगने वाले इस दशहरा मेले में राम लीला का कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेघनाद व कुंभकरण के बाद रावण राम की लड़ाई हुई इसके बाद रामजी के द्वारा रावण बध किया गया।तीर लगते ही रावण का पुतला जलने लगा। इस अवसर पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा , एस आई अश्वनी पांडे, ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित सोनी, महामंत्री आदेश गुप्ता उर्फ पप्पू ललित यज्ञ सैनी, गौतमपुरी, विष्णु चौरसिया, प्रीतम गुप्ता,विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शिवकुमार पटवा,देवेंद्र पाठक, रामकुमार शर्मा, आदि लोगों का योगदान रहा।मंच का संचालन गोविंद गुप्ता व आदर्श जायसवाल ने किया। ग्राम प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा कि बाबा परम हंस की कुट्टी पर दशकों से लगता चला आ रहा मेला आपसी सद्भाव का प्रतीक है। मेले में चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील रहे। #न्यूज़

27 Views