Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों में वो आता है कभी हकीक़त में भी आए, मुझे अप

सपनों में वो आता है कभी हकीक़त में भी आए, 
मुझे अपने प्यार का एहसास कराए। 

उसके दिल में बेशुमार मोहब्बत हो मेरे लिए,
जहां भी जाए मुझे संग ले के जाए। 

हर दिल चाहता है कोई उसे ख़ुद से ज़्यादा प्यार करे,
आँसुओं को आँखों से दूर कर हर दम साथ निभाए।

मेरे हर सुख दुःख को, मेरी ज़िंदगी को अपना समझे,
हर ग़लती पे समझाए, हर नादानी पे मुस्कुराए।

चाहा है ना जाने इस दिल ने उसे कब से,
जब भी आँखें बंद करूँ हर ख़याल में वही आए।

मौसम-ए-बहार ने कहा है की वो करीब है,
जाने कब रूबरू होंगे ये तो समय ही बताये। Aj mood #ishqholic hai😁❤

#love #ijhar #couple #yqquotes #yqdidi #कोराकाग़ज़_शायरी #aestheticthoughts
सपनों में वो आता है कभी हकीक़त में भी आए, 
मुझे अपने प्यार का एहसास कराए। 

उसके दिल में बेशुमार मोहब्बत हो मेरे लिए,
जहां भी जाए मुझे संग ले के जाए। 

हर दिल चाहता है कोई उसे ख़ुद से ज़्यादा प्यार करे,
आँसुओं को आँखों से दूर कर हर दम साथ निभाए।

मेरे हर सुख दुःख को, मेरी ज़िंदगी को अपना समझे,
हर ग़लती पे समझाए, हर नादानी पे मुस्कुराए।

चाहा है ना जाने इस दिल ने उसे कब से,
जब भी आँखें बंद करूँ हर ख़याल में वही आए।

मौसम-ए-बहार ने कहा है की वो करीब है,
जाने कब रूबरू होंगे ये तो समय ही बताये। Aj mood #ishqholic hai😁❤

#love #ijhar #couple #yqquotes #yqdidi #कोराकाग़ज़_शायरी #aestheticthoughts
nishinaik1896

N

New Creator