Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठ था वो जो सब उसने वादे थे किए जानें कितने अनगिन

झूठ था वो जो सब उसने वादे थे किए
जानें कितने अनगिनत ख़्वाब दिखाए थे
रास्तों पर साथ चलनें के बड़े बड़े वादे किए थे
राह में हम अकेले थे, बिखरे थे, टूटे थे
संभालना तो छोड़ो उसने ख़बर भी नहीं ली
क्या बात करना उस एक बात का
जो कभी दुबारा हुई हीं नहीं
आंखों में एक आंसु की बुंद देख ले तो,
अजनबी भी हाल पूछ लेते हैं
हम तो आंसुओं में डूबे थे
उसने पलट कर भी नहीं देखा
शायद उसकी यही फितरत थी
रुलाना और छोड़ जाना।।

©Shweta Mairav
  #cycle 
#धोखा
#mairav 
#mairavmusic 
#mairavpain 
#mairavkistory 
#कविता 
#love