Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन जब अंधकार लगने लगे जब सोच भी साथ छोड़ने लगे हर

जीवन जब अंधकार लगने लगे
जब सोच भी साथ छोड़ने लगे
हर रिश्ता हमको सीख देने लगे
खुदपर से जब भरोसा उठने लगे
सब कुछ हो गया खत्म ये लगने लगे
बस एक मन ही जो तुम्हे निकाल सकता है
खुद पर विश्वास हमको दिला सकता है
अँधेरे मे रोशनी का दीपक जला सकता है
पॉजिटिव होकर मन ही हमें जीता सकता है

पॉजिटिव सोच ही जीवन को रास्ता दिखा सकती है
पॉजिटिव रहो पॉजिटिव करो

© Deepak Sharma #पॉजिटिव
जीवन जब अंधकार लगने लगे
जब सोच भी साथ छोड़ने लगे
हर रिश्ता हमको सीख देने लगे
खुदपर से जब भरोसा उठने लगे
सब कुछ हो गया खत्म ये लगने लगे
बस एक मन ही जो तुम्हे निकाल सकता है
खुद पर विश्वास हमको दिला सकता है
अँधेरे मे रोशनी का दीपक जला सकता है
पॉजिटिव होकर मन ही हमें जीता सकता है

पॉजिटिव सोच ही जीवन को रास्ता दिखा सकती है
पॉजिटिव रहो पॉजिटिव करो

© Deepak Sharma #पॉजिटिव