Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी दिल्लगी को समझना है तो ज़रा करीब आना तुम तभी म

मेरी दिल्लगी को समझना है तो ज़रा करीब आना तुम
तभी मेरे पलकों के दायरों में दबे हालात नज़र आएंगे।
मुस्कुराते लबों की आशिकी में फिसल यूहीं ना जाना तुम,
कि दो कदम के फासलों में मेरा तन्हा दिल और मेरे अनसुने लम्हात नज़र आएंगे।
तेरी ज़ुदाई ने तन्हाई का तोहफा हमें भरपूर था दिया, 
कि अब उन सहमे बंज़र घरानों में हम बिताते खत्म ना होती रात नज़र आएंगे।।

खैर सौगात मे तरस खाकर जो दो अश्क छोड़ गए थे तुम हमारी आंखों मे गलती से,
अब उनकी भी दरियादिली के कुछ इस तरह कमालात नज़र आएंगे ।
के सींच कर उन्से ही बागान कर दिया बेजा़न खिज़ाओं को अपनी,
कुछ इस तरह हम उनके और अकेलेपन वो हमारे साथ नज़र आएंगे।।

और जाते जाते भी आँखों की नमी साफ कर गई ज़माने की सच्चाई को,
अब कभी ना ज़िक्र मे हमारे, प्यार के चर्चे प्यार के सवालात नज़र आएंगे।। #shaayavita #tanhaayi #pyaar #dooriyaan #nojoto
मेरी दिल्लगी को समझना है तो ज़रा करीब आना तुम
तभी मेरे पलकों के दायरों में दबे हालात नज़र आएंगे।
मुस्कुराते लबों की आशिकी में फिसल यूहीं ना जाना तुम,
कि दो कदम के फासलों में मेरा तन्हा दिल और मेरे अनसुने लम्हात नज़र आएंगे।
तेरी ज़ुदाई ने तन्हाई का तोहफा हमें भरपूर था दिया, 
कि अब उन सहमे बंज़र घरानों में हम बिताते खत्म ना होती रात नज़र आएंगे।।

खैर सौगात मे तरस खाकर जो दो अश्क छोड़ गए थे तुम हमारी आंखों मे गलती से,
अब उनकी भी दरियादिली के कुछ इस तरह कमालात नज़र आएंगे ।
के सींच कर उन्से ही बागान कर दिया बेजा़न खिज़ाओं को अपनी,
कुछ इस तरह हम उनके और अकेलेपन वो हमारे साथ नज़र आएंगे।।

और जाते जाते भी आँखों की नमी साफ कर गई ज़माने की सच्चाई को,
अब कभी ना ज़िक्र मे हमारे, प्यार के चर्चे प्यार के सवालात नज़र आएंगे।। #shaayavita #tanhaayi #pyaar #dooriyaan #nojoto
rahulkaushik6608

Arc Kay

Bronze Star
New Creator