2. पर थिंकिंग पॉजिटिव भी रखने की कोई हद होती है और आज वो उसकी सरहद पर जाकर उसमें खत्म होती नजर आ रही है। वो इतनी बार हार चुका है कि उसे अब लग चुका है कि पंडित ज्योतिषियों ने उसकी कुंडली देखकर जो भविष्यवाणी की थी वह शतप्रतिशत सत्य है कि आजन्म लाख प्रयासों के पश्चात भी असफल ही होगा, उसकी कुंडली में सफल होने का कोई योग ही नहीं लिखा है। पहले वो इन सब बातों को नहीं मानता था और कई बार असफल होने के बावजूद सकारात्मक सोच रखते हुए अपनी कुंडली की भविष्यवाणी को अपनी लगन और मेहनत के दम पर झूठा साबित करने में लगा था लेकिन आज वो हौसला लगभग दम तोड़ चुका है। 2. #असफलताकीकहानी #yqdidi #snehlata a #demotivational #story