Nojoto: Largest Storytelling Platform

जय माँ सरस्वती माँ तेरे कदमो मे झुककर, अपनी सफल

जय माँ सरस्वती


 माँ तेरे कदमो मे झुककर,
अपनी सफलता को पाऊ,
दे ऐसी शक्ति मुझे,
सदा तेरे चरणों मे झुक जाऊ।।

माँ सरस्वती
  तेरे न होने पर,
किसी मे ज्ञान नहीं,
हो माँ सरस्वती कि कृपा,
तो कोई अज्ञान नहीं।।

 माँ सरस्वती
 ऐसी वाणी दीजिये,
सभी के मन खुश होये,
कठोर बचन मत दीजिये,
जाते मन दुख होए।।

है माँ सरस्वती, मेरे आपसे विनती है 
मुझे कठोर बचन मत देना
, जिससे कोई दुखी हो, मुझे मीठे और सत्य बचन की
 शक्ति देना जिससे सभी खुश रहे और मे भी

जय माँ सरस्वती 🙏🙏🙏

©Poetess samiksha jaga Jay maa sarswati #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #Sarswati #samikshajaga

#baarish
जय माँ सरस्वती


 माँ तेरे कदमो मे झुककर,
अपनी सफलता को पाऊ,
दे ऐसी शक्ति मुझे,
सदा तेरे चरणों मे झुक जाऊ।।

माँ सरस्वती
  तेरे न होने पर,
किसी मे ज्ञान नहीं,
हो माँ सरस्वती कि कृपा,
तो कोई अज्ञान नहीं।।

 माँ सरस्वती
 ऐसी वाणी दीजिये,
सभी के मन खुश होये,
कठोर बचन मत दीजिये,
जाते मन दुख होए।।

है माँ सरस्वती, मेरे आपसे विनती है 
मुझे कठोर बचन मत देना
, जिससे कोई दुखी हो, मुझे मीठे और सत्य बचन की
 शक्ति देना जिससे सभी खुश रहे और मे भी

जय माँ सरस्वती 🙏🙏🙏

©Poetess samiksha jaga Jay maa sarswati #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #Sarswati #samikshajaga

#baarish