Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंग्रेजो ने किया है सब कह देते है यह सब अब संस्कृत

अंग्रेजो ने किया है सब
कह देते है यह सब अब
संस्कृत छीन ली हमसे 
अब हिंदी की बारी है 
भारतीय नर्म दिल वाले क्यों
अब अंग्रेजो को भगाकर
खुद अंग्रेज बनते जा रहे 
हिंदी अपनाओ और 
अपने देश का गौरव बचाओ
अब हिंदी पूरा भारत मैं होगी
चाहे हो हिंदू मुस्लिम योगी
हिंदी सरल है तो वायरल 
हर कोने मैं जगा दो हिंदी
बचे बूढ़े जवान अभी से 
बुलवा दो हिंदी अब     
देश विदेश को भाती है 
हिंदी मुझको आती हैं।।h

©मोहित खान
  #hamrirastrabhasha