बातें वो कहेंगे जो तुम्हें छू जायेगी। तब तक गुनगनायेंगे गीत जब तक जिंदगी हमसे रूठ न जायेगी।। मौत भी गर लगायेगी गले जब मुझे,बोल मेरे उसके कानों में गुनगुना जायेंगे। न ठहर सकेंगे तो क्या चलते चलते ही मौत को भी जिंदादिली सिखा जायेंगे।सच है बाज उड़ा करते हैं बादल के ऊपर,पर हम नादान कबूतर की तरह ऊपर वाले को खत मोहब्बत के साथ खुद को सौंप आयेंगे। न फिक्र करना तुम मेरे चाहने वालों मैं अपनी चाहत निभाने चला जाऊंगा। माना विलग कर दिया मुझे अपने चरणों से मेरे प्रीतम ने पर उनकी चरण रज में सिमटकर चरणकमलों में खो जाऊंगा। #स्वरचित #जय श्री राधे ©Prashant Tiwari Manohar #lovebondwithshrikrishna