होकर शोरीदा चल पड़े मोहब्बत के सफ़र पर ठोकर लगा जब दिल पर बेवफ़ाई का तब ज़िन्दगी का सही मतलब समझ में आया ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "शोरीदा" "shoriidaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आतुर, परेशान, मस्त, दीवाना, उन्मत्त एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है mad, desperate, disturbed, dejected, frenetic. अब तक आप अपनी रचनाओं में परेशान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द शोरीदा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- यूँ बैठ रहीं दिल में शोरीदा तमन्नाएँ गोया किसी जंगल में पत्तों की उड़ानें थीं