Nojoto: Largest Storytelling Platform

सद्दाम की किमती बातें दोस्ती दिल से होती है माल-ओ

सद्दाम की किमती बातें

दोस्ती दिल से होती है माल-ओ-दौलत रुपया पैसा से नहीं क्योंकि माल-ओ-दौलत रुपया पैसा देख कर दोस्ती के लिए हाथ मिलाने वाले दोस्त नहीं मौका परस्त होते हैं और ऐसे लोग हवाओं की रुख़ के साथ अपना रुख़ भी बदल लेते है इसलिए अपने चारों तरफ़ नज़रें दौड़ाएं देखे सोचे और समझे के कौन कब आप से दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाता है वक्त और हालात को मद्देनजर रखते हुए आप खुद परख लेंगे के कौन आपका दोस्त है और कौन मौका परस्त है!

©Saddam Hussain Makharvi
  #friends #दोसती