Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी आए कोई संकट, धैर्य का दामन थाम लेना। केन्द्र

जब भी आए कोई संकट,
धैर्य का दामन थाम लेना।
केन्द्रित कर आत्मबल को,
अपने ईष्ट का नाम लेना।
विधि का विधान यही है,
संकट सब पर आता है।
चांद हो या हो सूरज,
ग्रहण लग ही जाता है।
प्रभू श्रीराम को भी यहां,
मिलता है वनवास।
काशी नरेश हरिश्चंद्र भी,
बन जाते शूद्र के दास।
ममता का विश्वास है कहता,
प्रभू देते हमेशा साथ।
कभी जो संकट आए तो ,
थाम लेते बढ़ के सबके बांके सरकार 🙏 सूर्य ग्रहण #चंद्रग्रहण  #संकटकेबादल  #ईष्ट #मूरली #आत्मबल #सरकार #yqdidi #yqbaba
जब भी आए कोई संकट,
धैर्य का दामन थाम लेना।
केन्द्रित कर आत्मबल को,
अपने ईष्ट का नाम लेना।
विधि का विधान यही है,
संकट सब पर आता है।
चांद हो या हो सूरज,
ग्रहण लग ही जाता है।
प्रभू श्रीराम को भी यहां,
मिलता है वनवास।
काशी नरेश हरिश्चंद्र भी,
बन जाते शूद्र के दास।
ममता का विश्वास है कहता,
प्रभू देते हमेशा साथ।
कभी जो संकट आए तो ,
थाम लेते बढ़ के सबके बांके सरकार 🙏 सूर्य ग्रहण #चंद्रग्रहण  #संकटकेबादल  #ईष्ट #मूरली #आत्मबल #सरकार #yqdidi #yqbaba
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1