लिखना भी एक नशा है, जब दिल दिमाक पर चढ़ता। शब्दों में थिरकन हो उठती, भावों का ज्वार उमड़ता। फिर गीत, कहानी, लेख, गज़ल, जो आया सो लिख डाला। मानो आनंदित करके दिल, फिर उतर गई हो हाला। ©Kalpana Tomar लिखना भी एक नशा है............ #nojohindi #nojokavita#nojoquotes