Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि इंतजार का अपना मज़ा है लेकिन ज्यादा लंबा ह

माना कि इंतजार का अपना मज़ा है
लेकिन ज्यादा लंबा हो जाये तो बन जाता सज़ा है
इसलिए किसी को ज्यादा इंतजार नहीं कराना
और बात हो प्यार की तो जरा भी देर ना लगाना ।
क्योंकि प्यार में इक पल का भी इंतजार खल जाता है
सुना है प्यार करने वालों का मूड ज़रा में बदल जाता है ।
लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 16 मई 2023 )
  #rush #इंतजार #भीड़ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  Anupriya Reena R singh Ayushi Agrawal rasmi Harshita Dawar