भुला देना तुम बीता हुआ पल, भुला देना तुम बीता हुआ पल जी लेना तुम आने वाला कल, क्या हुआ अगर कल एक दूसरे के हाथों में हाथ थे, हंसते रोते दोनों साथ थे, ना छुपाते कभी कोई बात थे, खुद से भी ज्यादा हम तुम्हारे खास थे, हर पल ख्यालों में भी तुम हमारे पास थे, पर कोई नहीं जी लो तुम आने वाला कल, भूल जाओ बीता हुआ पल | #bhula dena tum bita hua kal#zee lena aane wala kal #Nojotohindi#plzzz support guys🙏🙏😉😉