Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस तितली सी तुम भी तो हो। जो सिर्फ उड़ना चाहती है!

उस तितली सी तुम भी तो हो।
जो सिर्फ उड़ना चाहती है!
जिसके सपने, जिसकी कहानी
किसी से मिलती ना हो।।
बस परवान में वो ऊपर और ऊपर तलक जाना चाहती हो।
जिसे कोई बंदिसे ना बांध सके।।
जिसका इश्क उसे ऊपर ले जाए।
किसी रुकावट के सफर तलक नहीं।।
और फिर तुम उस तितली की तरह ही अपने ख्वाबों में कही खो जाना चाहती हो।।

©Ahsas Alfazo ke
  Titli
#fly #girl #women #womenempowerment 
#herstory #She #mygirl 
#daughter  Amit Pandey pramodini mohapatra B Ravan Neeraj Priya Gour