Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी अंतिम यात्रा में जब पहला कदम रखो तब या

White मेरी अंतिम यात्रा में जब पहला कदम
 रखो तब याद करना वह सारी यात्राएं जो मैंने अकेले की हैं।
मुझे अंतिम विदाई देते मेरा चेहरा निहारते
मन ही मन मुझे बिन बताए जाने का उलहाना उड़ाते हुए याद करना।
मेरे तमाम फोन कॉल्स जिसमें  पूछती रही कब आओगे। मेरी अंतिम इच्छा का अंदाजा लगाते हुए याद करना। मेरे हंसते खिलखिलाते पल जो हर हाल में जीने का प्रयास करते करते थक कर। चिर निद्रा में लीन हो गए किसी को बताओगे कि मैं नहीं रहा तो तुम्हें अफ़सोस होगा कि मैं था भी या नहीं।....

©Jaiveer Singh #love_shayari  अतीत
White मेरी अंतिम यात्रा में जब पहला कदम
 रखो तब याद करना वह सारी यात्राएं जो मैंने अकेले की हैं।
मुझे अंतिम विदाई देते मेरा चेहरा निहारते
मन ही मन मुझे बिन बताए जाने का उलहाना उड़ाते हुए याद करना।
मेरे तमाम फोन कॉल्स जिसमें  पूछती रही कब आओगे। मेरी अंतिम इच्छा का अंदाजा लगाते हुए याद करना। मेरे हंसते खिलखिलाते पल जो हर हाल में जीने का प्रयास करते करते थक कर। चिर निद्रा में लीन हो गए किसी को बताओगे कि मैं नहीं रहा तो तुम्हें अफ़सोस होगा कि मैं था भी या नहीं।....

©Jaiveer Singh #love_shayari  अतीत