आज से नवरात्रि प्रारंभ है और हर घर घर में , हर जगह मां दुर्गा की पूजा की जाती है पर हम ये भूल जाते हैं कि घर में भी देवी स्वरूपनी मां बहन पत्नी रहते हैं वह भी इज्जत और कद्र करना भूल जाते हैं । आज इसकी सबसे बड़ी जरूरत है।आज इस चीज में बदलाव लाकर एक सुसंस्कृत समाज की स्थापना करें । आओ हम सब मिलकर इस नवरात्रि एक संकल्प करें । #yqdidi #yqquotes #yqbaba #yqhindi #yqnavratriquotes #yqmaa