औरत पुरुष मे हमेशा प्रेमी ही नही तलाशती है, वो तलाशती है एक पिता जो उसकी गलती के बाद भी उसे उतना ही प्यार दे, वो तलाशती है एक भाई जो मुश्किलों में उसके साथ खड़ा हो, वो तलाशती है एक दोस्त जिसके कँधे पे सर रख कर रो सके, वो तलाशती है एक प्रेमी जो उसे उसके होने का एहसास दिला सके औरत कभी हारती नहीं, उसे हराया जाता है ©Anonymous #Neha_Bhargava