सैंटा जैसा दिल मेरा नन्हा सा सैंटा जैसा दिल , थोड़ा नाज़ुक थोड़ा बच्चा सा मचल जाती हूँ हैं उसमें हर अपने पराये के लिए प्यार ज्यादा तो नही पर छोटी-छोटी तोहफा की तरह खुशियों के पल देती हूँ अपनी ज़िम्मेदारी की पोटली में,, हो इंसान या जानवर सब के लिए एहतराम रखती हूँ कोई नाराज़ न हो जाये मेरी नादानी से इसका भी एहसास रखती हूं,...लेकिन सब के लिए खुशिया बाटने वाली मैं कोई ये क्यों नही समझता के मैं भी एक दिल रखती हूँ है जिसमे किसी के लिए प्यार,,, रखे कोई मेरा भी बच्चो सा ख्याल,, जो मेरी भावनाओ को समझे अपने सैंटा जैसा दिल में बस इतना ही सा तो ख्वाहिश रखती हूँ #Love#Happiness#December#Day24