ये दिल रोता गया तेरी यादो मे मजबूर होता गया , बेबस यादों की तस्वीरो को सीने से लगाए मरने की ख्वाइश मे जीता गया रात भर चाँद की ख्वाइश मे सितारों से सवाल किया इस काली रात का अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का यार ने ही लूट लिया घर यार का... अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ! सारे चराग बुझा दिए अपनी रंगीन दुनिया मे काले सायो के पहरे लगा दिए काँटों सी निकली तू तुझे रास ना आया प्यार मेरे गुलाब का अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का यार ने ही लूट लिया घर यार का... अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ! खो गया ना जाने कहाँ एक सपना शायद वो था ही ना अपना मिलने की तड़प अब तक है बाकि तुझे महसूस ना हुआ दर्द मेरे इंतेज़ार का अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का यार ने ही लूट लिया घर यार का... अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ! ©Rohit Kumar #We_are_all_broken #writeraofindia #weiterscommunity #Incomedy #Love_a_mental_disease #Ishq_ibaadat # #seashore prashu pandey