आज हर बंधन को मुक्त करती हूं..जो हमारे रिश्ते में.. खुद को बांधा हुआ महसूस करता है.. आज हर बंधन को मुक्त करती हूं..खुद को इस रिश्ते में गुटन महसूस होता है.. आज हर बंधन को मुक्त करती हूं..जो इस प्यार को अपना नाम देने से इनकार करदिया है.. आज हर बंधन को मुक्त करती हूं..जो मैंने समझा ना पाई कभी उस बंधन को.. आज हर वो बंधन से में मुक्त होती हूं..जो रिश्ते में मेरे होने या ना होने का कुछ एहसास नहीं है. आज हर वो बंधन से में मुक्त होती हूं..जो रिश्ते में मेरे आत्मसम्मान नहीं और उस रिश्ते का कुछ अर्थ नहीं बनता मेरी रहनेका.. उनके खुशी और मेरी खुशी के लिए में.. हर एक बंधन में अपने आप को और उनको मुक्त कर देती हूं. #freedomoflove #unkikhushiya #pyarkliye #freedomofchoice