Nojoto: Largest Storytelling Platform

जून को मानसून का प्रवेश द्वार कहा जाता है, इसलिए इ

जून को मानसून का प्रवेश द्वार कहा जाता है, इसलिए इसकी तुलना अपनी प्रेम रुचि से करेंगे तो आपको कुछ खुबसूरत समानताएं मिलेंगी,देखिए इक प्रेमी जून का स्वागत कैसे करता है;

कभी तो आओ जून की तरह 
उन ठंडी हल्की बौछारों की तरह, 
प्रेम की धूल के से जमे टीलों पर,
कुछ तूफानी शामें जैसे तेरे नख़रे की तरह, 
मेरे आसान मिजाज की तरह कुछ उमस भरी सुबहें
और कुछ दिन खुशियों से भरे तेरी मुस्कान की तरह, 
कुछ रातें जैसे पूर्णिमा के साथ तेरी मौजूदगी,
मेरे इंद्रधनुष बनो और कभी तो आओ जून की तरह...

©Empty Inkwell by Rahul Sharma #junelove
#BaarishWaliYaad
जून को मानसून का प्रवेश द्वार कहा जाता है, इसलिए इसकी तुलना अपनी प्रेम रुचि से करेंगे तो आपको कुछ खुबसूरत समानताएं मिलेंगी,देखिए इक प्रेमी जून का स्वागत कैसे करता है;

कभी तो आओ जून की तरह 
उन ठंडी हल्की बौछारों की तरह, 
प्रेम की धूल के से जमे टीलों पर,
कुछ तूफानी शामें जैसे तेरे नख़रे की तरह, 
मेरे आसान मिजाज की तरह कुछ उमस भरी सुबहें
और कुछ दिन खुशियों से भरे तेरी मुस्कान की तरह, 
कुछ रातें जैसे पूर्णिमा के साथ तेरी मौजूदगी,
मेरे इंद्रधनुष बनो और कभी तो आओ जून की तरह...

©Empty Inkwell by Rahul Sharma #junelove
#BaarishWaliYaad