Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम इश्क़ थे तुम ख्वाब , अभी कल की बात थी। हमसे थी

हम इश्क़ थे तुम ख्वाब , अभी कल की बात थी। 
हमसे थी सब बहार, अभी कल की बात थी। 

अब बेगाना कहो या अजनबी हमको, 
एक दिन थी हमसे किसी की शाम, 
अभी कल की बात थी। 
 
आज अपने पास से हमें रखते है जो दूर - दूर, 
हम बिन था न करार जिनका, अभी कल की बात थी। 

इतरा रहे हो आज इस क़दर गरूर से, 
ये अंदाज़, ये मिज़ाज़। 
फिरते थे आस - पास, अभी कल की बात थी।

एक पल न सोचा करते थे जो , हमारे बिना ख़ुद को। 
पूछते है आज बनकर अनजान ये, कब की बात थी !!
अभी कल की बात थी.. 
 अभी कल की बात थी...#सुचिता 
#कलकीबात #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #suchitapandey 
हम इश्क़ थे तुम ख्वाब , अभी कल की बात थी। 
हमसे थी सब बहार, अभी कल की बात थी। 

अब बेगाना कहो या अजनबी हमको, 
एक दिन थी हमसे किसी की शाम,
हम इश्क़ थे तुम ख्वाब , अभी कल की बात थी। 
हमसे थी सब बहार, अभी कल की बात थी। 

अब बेगाना कहो या अजनबी हमको, 
एक दिन थी हमसे किसी की शाम, 
अभी कल की बात थी। 
 
आज अपने पास से हमें रखते है जो दूर - दूर, 
हम बिन था न करार जिनका, अभी कल की बात थी। 

इतरा रहे हो आज इस क़दर गरूर से, 
ये अंदाज़, ये मिज़ाज़। 
फिरते थे आस - पास, अभी कल की बात थी।

एक पल न सोचा करते थे जो , हमारे बिना ख़ुद को। 
पूछते है आज बनकर अनजान ये, कब की बात थी !!
अभी कल की बात थी.. 
 अभी कल की बात थी...#सुचिता 
#कलकीबात #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #suchitapandey 
हम इश्क़ थे तुम ख्वाब , अभी कल की बात थी। 
हमसे थी सब बहार, अभी कल की बात थी। 

अब बेगाना कहो या अजनबी हमको, 
एक दिन थी हमसे किसी की शाम,