जब तू संग नहीं होता है यादों का सिलसिला थमता नहीं है। तड़पाती रहती है तेरी यादें आंसुओं का सिलसिला रुकता नहीं है। किससे करें शिकवा और किससे करें शिकायत कोई मेरी सुनता नहीं है। किसको समझाएं अपना हाल-ए-दिल तेरे सिवा कोई मुझे समझता नहीं है। #Contest19 (Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,