Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये वादियां अपने पास बुलाती है मुझे लोरी गा गाकर

ये वादियां अपने पास बुलाती है  मुझे 
 लोरी गा गाकर सुनाती है मुझे  
थपकियाँ देती है मुझे 
ठंडी हवाओं की 
अपनी गोदी में सुलाती है मुझे 
 ढक देती है बर्फ सी सुंदर चादर 
माँ होने का एहसास कराती है मुझे 
खो जाती हूँ मैं  इन हसीं  वादियों में आकर 
अपने होने का अनुभव कराती है मुझे 
लपेट लेती है मुझे अपनी बर्फीली हवा में 
मैं कौन हूँ क्या हूँ सब कुछ भुला देती है मुझे 
सुकूँ मिलता है इनकी पनाह में आकर 
प्रकृति क्या है ये राज बताती है मुझे

©Dr Manju Juneja #ये_वादियां #एहसास #प्रकृति #लोरी #थपकियाँ#सुलाती #पनाह #सुकूँ #nojotohindi #nojotopoetry
ये वादियां अपने पास बुलाती है  मुझे 
 लोरी गा गाकर सुनाती है मुझे  
थपकियाँ देती है मुझे 
ठंडी हवाओं की 
अपनी गोदी में सुलाती है मुझे 
 ढक देती है बर्फ सी सुंदर चादर 
माँ होने का एहसास कराती है मुझे 
खो जाती हूँ मैं  इन हसीं  वादियों में आकर 
अपने होने का अनुभव कराती है मुझे 
लपेट लेती है मुझे अपनी बर्फीली हवा में 
मैं कौन हूँ क्या हूँ सब कुछ भुला देती है मुझे 
सुकूँ मिलता है इनकी पनाह में आकर 
प्रकृति क्या है ये राज बताती है मुझे

©Dr Manju Juneja #ये_वादियां #एहसास #प्रकृति #लोरी #थपकियाँ#सुलाती #पनाह #सुकूँ #nojotohindi #nojotopoetry