Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर अंग्रेज़ नहीं आते देश में तो आती नहीं रेलगाड़ी

अगर अंग्रेज़ नहीं आते देश में तो आती नहीं रेलगाड़ी !
सारा देश कर रहा होता आज भी घोड़े की ही सवारी !!

माना कि अंग्रेजों ने बहुत ज़ुल्म ढाया !
इसीलिये देश से सेनानियों ने उन्हें भगाया !!

आज भी अग्रजों के जुल्म कुछ कम नहीं !
इनमें अंग्रेजों सा विकास का भी दम नहीं !!

ये तो अंग्रेजों के एक ही सबक पे चलते हैं !
'फ़ूट डालों राज करो' का हूबहू अनुसरण करते हैं !!
हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat #india #angrej
अगर अंग्रेज़ नहीं आते देश में तो आती नहीं रेलगाड़ी !
सारा देश कर रहा होता आज भी घोड़े की ही सवारी !!

माना कि अंग्रेजों ने बहुत ज़ुल्म ढाया !
इसीलिये देश से सेनानियों ने उन्हें भगाया !!

आज भी अग्रजों के जुल्म कुछ कम नहीं !
इनमें अंग्रेजों सा विकास का भी दम नहीं !!

ये तो अंग्रेजों के एक ही सबक पे चलते हैं !
'फ़ूट डालों राज करो' का हूबहू अनुसरण करते हैं !!
हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat #india #angrej
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator