Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये इश्क़ का फितूर है कोई चंद लम्हों कि आशिकी नही



ये इश्क़ का फितूर है कोई चंद लम्हों कि आशिकी नहीं यारा 
समझा करो
मेरी कलम से लिखे हर अल्फ़ाज़ की सोच हो तुम
तोह मेरी कलम का कागज पर पड़ने वाली परछाई हो तुम
समझा करो
बयां नहीं कर पाता इसलिए लिख दिया करता हूं कविताओं में अपनी आशिक़ी
तुम मोहब्बत हो यारा कोई तिजारत नहीं 
जो दिन ढलते ख़तम हो जाया करती हो
समझा करो✍️✍️
   मेरी कलम✍️✍️ हर बात बताई नहीं जाती
कुछ बातें समझने की होती हैं।

हास्य-व्यंग्य लिखें।

#समझाकरो
#collab 
#yqdidi   #YourQuoteAndMine


ये इश्क़ का फितूर है कोई चंद लम्हों कि आशिकी नहीं यारा 
समझा करो
मेरी कलम से लिखे हर अल्फ़ाज़ की सोच हो तुम
तोह मेरी कलम का कागज पर पड़ने वाली परछाई हो तुम
समझा करो
बयां नहीं कर पाता इसलिए लिख दिया करता हूं कविताओं में अपनी आशिक़ी
तुम मोहब्बत हो यारा कोई तिजारत नहीं 
जो दिन ढलते ख़तम हो जाया करती हो
समझा करो✍️✍️
   मेरी कलम✍️✍️ हर बात बताई नहीं जाती
कुछ बातें समझने की होती हैं।

हास्य-व्यंग्य लिखें।

#समझाकरो
#collab 
#yqdidi   #YourQuoteAndMine
jaigupta4833

Jai Gupta

New Creator