Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूने कभी बतलाया नही, तुझे दीवाना बनाना आता है, रोश

तूने कभी बतलाया नही,
तुझे दीवाना बनाना आता है,
रोशन हो चिराग सा,
अपने परवाना को जलाना आता है,
सदियों की मेरी प्रार्थना को,
एक पल में हकीकत बनाना आता है,
तूने कभी बतलाया नही,
तुझे दीवाना बनाना आता है।

कहीं दूर सितारों सी तेरी आहट को
मुझे बेबसर, बेरंग बनाना आता है,
मेरे इंतज़ार को लम्हों से सदियों ,
और कभी ना रुकने वाली पल में बनाना आता,
मेरी लफ्जों को खामोशी,
और खामोशी को बेहिसाब लफ्जों में ढालना आता है,
तूने कभी बतलाया नही,
तुझे दीवाना बनाना आता है।

©Prashant Roy
  #Madnessinlove#poetry#Divinenese Rakesh Srivastava laprek Shristi Yadav RUHI. PAYAL SINGH SHAHID HAROON