लाल सूट में तुम लाजवाब लगते हो ख़ुदा कसम एकदम गुलाब लगते हो मुस्कान ऐसी की रब भी फ़िदा हो जाये चेहरा ऐसा की ख़ुद ही महताब लगते हो तुम्हें पाना तो नामुमकिन नहीं है जानां जाने फिर भी मुझे क्यू ख़्वाब लगते हो मुझसे कोई पूछ ले सबसे अच्छा कौन तो बेशक अब भी मुझे आप लगते हो तुम अपनी ज़िंदगी से खुश मालूम मुझे मगर कहीं न कहीं थोडे बेताब लगते हो ।। ©Shubham Singh red color.. #ghazal#shayari#muskan#poetry#merealfaaz#sahityahtak#zindagu# #Shayari #alfaaz