तुझे पाने से मेरी बेटी ।। मेरी ख़ुशी क्या है कैसे दिखाऊ है ,जालिम दुनिया सब के नजरो से केसे छुपाऊ अपनी काहू की काहू दुनिया की जालिम ज़माने से कैसे बतलाऊ एक बेटी का प्यार बोलो अब सब को कैसे बतलाऊ सपने दे दू तुझे,अगर खरीद के इस भले ज़माने से ना ,बेटी की सपने की कोई इस दुनिया में पहचान है पर मेरी बेरी तू मेरी शान है मेरा अभिमान है मेरी बेरी मेरी पहचान है #बेटी बचाओ मेरी बेटी बहुत सारी बाते आती है एक पिता के जीवन में और ओ कैसे अपनी बेटी को लेके अपनी भावना रखता है