जब आपसी रिश्तों में रौज़न पड़ती है तो दिल की दुनिया में पीडा उत्पन्न होती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रौज़न" "rauzan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है छिद्र, छेद, सूराख़, दरार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hole. अब तक आप अपनी रचनाओं में छिद्र शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रौज़न का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मकानों में नए रौज़न बना लो हवा का रुख़ बदलता जा रहा है