Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ज्बात जब टूट कर सीने में बिखर जाते हैं, तब अ

ज़ज्बात जब टूट कर 
सीने  में  बिखर जाते  हैं,
तब अल्फाज़  बन  कर, 
काग़ज  पर  आह  निकलती  है!
बड़ा मुश्किल  होता  है  अपना 
दर्द_ए_दिल  अंदाज़_ए_बयान करना,
ज़ख़्मों को जब हवा  लगती  है
तब दिल से वाह निकलती है!!

©Deepak Kumar 'Deep'
  #alone

#alone

81 Views