सबकी वो उम्मीदें बांध के चलती थी.... सोने सी वो रोज आग में जलती थी..... फैसले उसके किस्मत की नहीं मेहनत की रेखा करती थी... एक लड़की थी...जो सपने देखा करती थी.. पहला सपना उसका हस्ता खेलता परिवार था.... मम्मी पापा का प्यार था..... मम्मी से वो कुछ न छुपाए... और पापा के लिए..कुछ भी कर जाया करती थे.... एक लड़की थी... जो सपने देखा करती थी वो एक सपना जाने कहां से आया था.... नींद ने दिया था???? या सोच ने बनाया था... आखों में उसके...उसकी मंजिल दिखा करती थी.... एक लड़की थी.... जो सपने देखा करती थी....... अब तो कहीं खो गई है... नजरों से मेरी दूर हो गई है..... पगला सा चेहरा सामने है... जब वो बिना बात के हस्ती रहा करती थी... एक लड़की थी जो सपने देखा करती थी..... Ek Ladki #ek_ladki #girl #dreams #dream #ladki