Nojoto: Largest Storytelling Platform

हलक़ में प्यास जगा के गया लगी की आग जिला के कहें उ

हलक़ में प्यास जगा के गया लगी की आग जिला के
कहें उससे तो दर्द उससे क्या बादल घिरा आंखों में गहराके
सांस जलती है बुझती हैं मुसलसल खाक़ होती है
रोशनी की बात करते करते गया कोई चराग बुझा के
पास कुछ भी तो नहीं था महज इस चांद के सिवा
वो भी चुराकर ले गया वो अलनाहक आंख मिलाके
 #toyou #yqfaith #yqdark #yqchoco #yqlove #yqvoid #yqmisery
हलक़ में प्यास जगा के गया लगी की आग जिला के
कहें उससे तो दर्द उससे क्या बादल घिरा आंखों में गहराके
सांस जलती है बुझती हैं मुसलसल खाक़ होती है
रोशनी की बात करते करते गया कोई चराग बुझा के
पास कुछ भी तो नहीं था महज इस चांद के सिवा
वो भी चुराकर ले गया वो अलनाहक आंख मिलाके
 #toyou #yqfaith #yqdark #yqchoco #yqlove #yqvoid #yqmisery