Nojoto: Largest Storytelling Platform

मम्मा बहुत प्यारा है न! नीले रंग का ये अद्भुत कैनव

मम्मा बहुत प्यारा है न!
नीले रंग का ये अद्भुत कैनवास!!
कभी बिखरते है इस पर,
सफ़ेद,काले रंग, जैसे हो कपास।
रात में कुछ अलग लगे,
रंगता काले रंग में ये कैनवास।
तब चमकते इस पर,
छोटे कंचे बड़ी गेंद के आस-पास।
सुबह ज़ब देखो इसे,
नारंगी रंग बिखेरे ये कैनवास।
इतराता सा लगे,
चमकीले फल को बनाकर खास।
मम्मा बहुत प्यारा है न!
नीले रंग का ये अद्भुत कैनवास!!

©भारती 'bhanu'
  
आकाश जैसे हो कैनवास
#रंग #कैनवास #जिंदगी #खूबसूरत #आकाश
brrawat2001

भानु

Bronze Star
New Creator

आकाश जैसे हो कैनवास #रंग #कैनवास #जिंदगी #खूबसूरत #आकाश #कविता

490 Views