Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरीब पिता इस संसार मे एक 'पिता' हीं तो होता है

गरीब पिता 
इस संसार मे  एक  'पिता' हीं तो  होता है ।
जो बाहर न 'रो' कर मन ही मन मे रोता है ।।
जो अपना सुख चैन नींद सब कुछ हमारे लिए खोता हैं ।
मानता हूँ  पालती हैं माँ 9 महीने पेट में मगर पिता  अपने सपनों में संजोता है ।।
जो हमारे लिए मेहनत का हल रोजाना  जोता है ।
 परिवार के लिए कहा से लायें  कपड़े रोटी जो इस खयाल में खोया रहता है ।।
जिनके साथ होंने से एक अलग सा एहसास होता है ।
'पिता' यह शब्द छोटा जरूर है मगर भगवान्  तु भी कुछ नहीं यह तो  तुझसे भी बड़ा होता हैं ।।
जो स्वयं कही का 'राजा ' न होकर हमें 'युवराज ' कि तरह पालता हैं। 
जिनकी आखों का डर हमें गलत करनें से टालता हैं ।।
उस ईश्वर का भी हृदय पिघल जाता हैं जब एक गरीब पिता ओलाद कि कामयाबी के लिए रोता है।
कुछ भी कहो यारों ' पिता '  ही हर ओलाद का सुपर  हीरों होता  है  ।।

©YuvrajGoswami tyod 
  #father #FathersDay #पिता #गरीब #शायरी #कविता #माँ 

father FathersDay पिता गरीब शायरी कविता माँ 

508 Views